sukanya samriddhi yojana: हैप्पी न्यू ईयर के दिन ही ऐलान

Vipin Kumar
By - Vipin freedom
0

 sukanya samriddhi yojana: सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक छोटी सी योजना है यह योजना बालिकाओं को इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा के रूप में भारत सरकार ने इस योजना का प्रदर्शित किया है. ताकि हमारी बालिकाएं जो अपने शिक्षा को इस योजना के अंतर्गत कुछ पैसे का लाभ हो जाएगा तो बालिकाएं पढ़ सकेंगे. यह योजना 22 जनवरी 2015 से शुरू की गई इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन द्वारा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

sukanya samriddhi yojana: हैप्पी न्यू ईयर के दिन ही ऐलान

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

बालिकाओं के लिए कन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है. इस योजना के तहत 10000 रुपए जमा करना होता है 1 साल में उसके बाद 1 साल के बाद 4.48 लाख का मेच्योरिटी बालिकाओं को लाभ मिलता है. यह योजना मिलते ही आप बालिकाओं के शादी विवाह में शिक्षा प्राप्त करने हेतु योजना का सुरक्षित पूर्ण होगा और बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा एक ही नारा गूंजेगा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कितने वर्षों तक भुगतान करना होगा?

विशेषताविवरण
ब्याज दर8% प्रति वर्ष (वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही)
निवेश अवधिखाता खोलने की तिथि से 15 वर्ष तक
परिपक्वता अवधि21 वर्ष या जब तक लड़की की शादी 18 वर्ष की आयु के बाद नहीं हो जाती
न्यूनतम जमा राशिरु. 250
अधिकतम जमा राशिरु. एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख
पात्रता10 वर्ष से कम उम्र की बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक बालिका के नाम पर एसएसवाई खोलने के पात्र हैं।
आयकर छूटआयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत छूट के लिए पात्र (एक वर्ष में अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये)

Banks Offering Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना काफी बैंक जो की सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आसानी से खुल जाते हैं. और इसमें ब्याज भी बढ़ता है. इस योजना के तहत कहीं बैंक आते हैं एचडीएफसी बैंक का बड़ौदा एक सीट बैंक ऐसी कई बैंकों जो की सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाता ओपन करते हैं बैंकों के नाम नीचे दिए गए हैं ध्यान से पढ़ें।

संख्याबैंक
1HDFC Bank
2Axis Bank
3Punjab National Bank
7Central Bank of India
8IDBI Bank
9Canara Bank
10Indian Bank
11State Bank of India
12Bank of Maharashtra
13Punjab & Sind Bank
14Indian Overseas Bank
15UCO Bank
16Bank of India
17Bank of Baroda

कन्या समृद्धि योजना मासिक अंशदान लिस्ट

किस्त राशि (मासिक)परिपक्वता राशि (21 वर्ष)
4,00020,47,305 रुपये
5,00025,59,142 रुपये
6,00030,70,970 रुपये
7,00035,82,801 रुपये

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accepted) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!